श्याम के नैना कारे नैनो

श्याम नाम हारे का सहारा जग का दाता जग उझारा,
सब का पालन हार,
श्याम के नैना कारे नैनो पे हम दिल हारे,

श्याम के नाम से खिले हुए है मन मंदिर में फूल,
धन दौलत से भी बढ़ कर है श्याम चरण की धूल,
नौकर अपना बना लो मुझको अंबेली सरकार,
श्याम के नैना कारे नैनो पे हम दिल हारे,

श्याम का रंग है कला बेशक जग में करे उजाला,
श्याम के नाम से ही खुलता है बंद अक्ल का ताला,
टूटे हुए दिल को आये श्याम चरण में करार,
श्याम के नैना कारे नैनो पे हम दिल हारे,

छूटा है न छोड़े गे श्याम का मन तेरा,
तेरा दर्शन पाके सांवरिया जागा मुकधर मेरा,
आम की ढाली पर ये कोयल ताली रही पुकार,
श्याम के नैना कारे नैनो पे हम दिल हारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (938 downloads)