अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,

अपने चरणों से हमको लगा लो देवी माँ,
अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,

दूर बनी है मियां तुमरी दुअरियाँ ,
लम्बा रस्ता कठिन डगरिया,
राह आ कर के हम को दिखा दो देवी माँ,
अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,

तुम बिन मियां मोहे कशू ना सुहाए,
रात अँधेरी है जिया गबराये,
अपने आंचल में हम को छुपा लो देवी माँ,
अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,

किसको मैं जाके अपनी विपदा सुनाऊ,
सुन लो विनती तुमको सुनाऊ,
सोइ किस्मत को आके जगा दो देवी माँ
अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,

जीत अमीर मइयां तेरे गुण गाये,
बैठे राहो में पलके बिशाये,
मोहनी मूरत को अपनी दिखा दो देवी माँ,
अब तो अपनी नगरियां भुला लो देवी माँ,
download bhajan lyrics (875 downloads)