ओ मैया तेरा मुझको दीदार हो जाए

ओ मैया तेरा मुझको दीदार हो जाए
उजड़ा चमन फिर से मेरा गुलजार हो जाए
ओ मैया तेरा मुझको दीदार हो जाए

कैसे चलेगी मैया तूफ़ान में नैया
हो जाए एक इशारा भव पार हो जाए
उजड़ा चमन फिर से मेरा गुलजार हो जाए

ख्वाइश मेरे जीवन की ज्यदा बड़ी नही,
बस तेरी किरपा मुझपे इक बार हो जाए
उजड़ा चमन फिर से मेरा गुलजार हो जाए

खाली नही जाऊगी जिद पे अड़ी हु माँ,
देखू तो दयालु कैसे इनकार हो जाए
उजड़ा चमन फिर से मेरा गुलजार हो जाए

करदे मुरदे पूरी बस इतना सोच कर
वनवारी मुझे भी तेरा इतवार हो जाए
उजड़ा चमन फिर से मेरा गुलजार हो जाए
श्रेणी
download bhajan lyrics (610 downloads)