बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है

दुनिया से खाई ठोकर हम दर तेरे आये है,
सब दर धूम लिए बस धकके ही खाए है
हम को सहारा देदो

बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,
दुनिया से हारी हु तुम्हे साथ निभाना है

दुनिया ये केह्ती है तू तो हारे का सहारा है,
हारा जो दुनिया से तू ही साथ निभाता है,
तेरे भरोसे बाबा परिवार हमारा है
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,

बेचन मन को सदा प्रभु धीरज बंधाते हो
भगतो के कष्टों को तुम पल में मिटाते हो
आता जो रोता हुआ तुम उसको हसाते हो
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,
download bhajan lyrics (595 downloads)