मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये

मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये,
श्याम तेरे नाम के दीवाने आ गये,
मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये,

श्याम धनि ज्योत तेरी चलती रहे ,
तेरी शरण हर ख़ुशी पलती रहे,
भक्ति की तेरी अब जमाने आ गये
श्याम तेरे नाम के दीवाने आ गये,
मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये,

बिन तेरे सुना ये जहां लगता तीर बिना जैसा ये कमान लगता ,
डूबे जो हम तुम ही बचाने आ गये,
श्याम तेरे नाम के दीवाने आ गये,
मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये,

पांडवो का जो तूने मान रख लियाँ,
कृष्णा जो को शीश दान कर दियां,
हर जुबा पे ये अफ़साने आ गये
श्याम तेरे नाम के दीवाने आ गये,
मस्ती में डूबे मस्ताने आ गये,
download bhajan lyrics (767 downloads)