होली खेले रे सांवरियां होली खेले रे

होली खेले रे सांवरिया होली खेले रे,
ओ खेले सब भक्तन के साथ सांवरियां होली खेले रे,

खाटू में फिर धूम मची है किसे अज़ब बहार,
लगे है मेले श्याम लुटा रहे है प्यार,
खेले सब भक्तन के साथ सांवरियां होली खेले रे,

रंग में सब रंग उड़ाते गाये मेग मलार,
श्याम सवारियां रास रचाए भक्त रहे है निहार,
खेले सब भक्तन के साथ सांवरियां होली खेले रे,

रंग लगा के आज भिगादो सवारियां सरकार,
तेरी प्रीत का रंग न छुटे एसा भरदो प्यार,
खेले सब भक्तन के साथ सांवरियां होली खेले रे,

download bhajan lyrics (1082 downloads)