राम के प्यारे सिया के दुलारे

राम राम राम राजा राम राम
राम के प्यारे सिया के दुलारे
अंजनी माँ के नैनो के तारे
राम के प्यारे सिया के दुलारे

राम ने भरत समान बता कर अपने हिरदये लगाया,
हनुमान ने राम सिया को अपने हिरदये बिठाया
पल पल छिन छिन नाम पुकारे
राम के प्यारे सिया के दुलारे

मात सिया ने हनुमान को ऐसा वर दे डाला
अजर अमर हो मेरे लाला जपु राम की माला
राम सिया दोनों रिनी है तुम्हारे
राम के प्यारे सिया के दुलारे

अंजनी माँ ने हनुमान को राम शरण में भेजा
हर पल राम की सेवा करना आशीर्वाद भी लेजा
राम जी से पप्पू शर्मा हमे भी मिला रे
राम के प्यारे सिया के दुलारे

download bhajan lyrics (1301 downloads)