सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी मुक्ति को पाने को मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले बम्म भोले में काशी नगरी  आया हूं,

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पानी को मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले बम्म भोले में काशी नगरी आया हूं,

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में भक्ती है,
उसी भक्ति को पाने को मैं काशी नगरी आया हूं,
मेरे भोले ओ बम्म भोले  मैं तेरी काशी में आया हूं ,


प्रदीप जी मिश्रा सीहोर मध्य प्रदेश
जय श्री कृष्णा
श्रेणी
download bhajan lyrics (1841 downloads)