मैया कभी मेरे घर भी आ जाना

मैया ओ मैया कभी मेरे घर भी आ जाना
कभी मेरे घर भी आ जाना निर्धन का मान बड़ा जाना
मैया ओ मैया कभी मेरे घर भी आ जाना

गंगा जल से तेरी चरण पखारू
चन्दन की चोंकी मैया तुम को बिठाऊ
मैया इक झलक दिखा जाना
घर मंदिर मेरा बना जाना
मैया ओ मैया कभी मेरे घर भी आ जाना

श्रधा से तुम को भोग मैं लगाऊ
चरणों में दाती तेरे शीश मैं निभाउ
माँ रुखा सुखा खा जाना बरसो की आस पूरा जाना
मैया ओ मैया कभी मेरे घर भी आ जाना

दाती तू  मुझपे उपकार करना
आती ही रेहना घर में  भंडार भरना
माँ सोये भाग जगा जाना अपनी किरपा बरसा जाना
मैया ओ मैया कभी मेरे घर भी आ जाना
 
download bhajan lyrics (600 downloads)