आया री थारा नोरता

आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....

दरबार मैया थारो लागे स प्यारो,
जय माता दी, जय माता दी गूंजे स नारों,
ध्यान राखिये मे बालक सु थारो,
तेरी दया से मारो चाले गुज़ारो,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....

मेरी मैया शेरोवाली, मेरी मैया मेहरावाली,
तेरी चौकी आज लगाई मेरी मैया ज्योतावाली,
वैष्णो देवी नाम त जाणी,
जम्मू कटरा की तू राणी,
तेरी कहानी अजब निराली,
सबते उपर शेरावाली,
दर्शन खातर मे भी मैया आ गया तेरे धाम प,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....

मेरी मैया शेरोवाली, मेरी मैया मेहरावाली,
तेरी चौकी आज लगाई मेरी मैया ज्योतावाली,
‘रिक्की रोहित पुनिया’ तो बचपन ते तेरो पुजारी,
‘नितेश कुमावत’ ने मैया या गादी महिमा थारी,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....
download bhajan lyrics (410 downloads)