मैया जी के द्वार पे

माँ दुर्गा का मंदिर तो खुशिया का संसार है,
मैया जी के द्वार पे ममता और प्यार से भगतो का उधार है

भक्त पुकारे करके जयकारे अपनी झलक तो दिखा दो भोली माँ,
दर्शन से तेरे खुल जाए किस्मत अपनी भी किस्मत जगा दो भोली माँ
आस लेके आये विस्वाश लेके आये तुम को हम मनाये
चुनरी भी हम लाये चोला भी हम लाये
मेरी दुआओं पे परशाद मिलेगे
माँ दुर्गा का मंदिर तो खुशिया का संसार है,

जब भी भगत मैया कह के बुलाये आती तेरे चेहरे पे मुस्कान है
तीनो जहान में धरती आस्मान में तेरी माँ अनोखी पहचान है
चाँद सितारों में सारे नजारों में तेरा कोई जवाब नही है
उचे पहाडो में मैया का ये मंदिर सारे जग में इसका जवाब नही है
दर्शन से जी भरता नही कैसा ये चमत्कार है
मैया जी के द्वार पे ममता और प्यार से भगतो का उधार है
download bhajan lyrics (646 downloads)