बाबा मुझे तेरा सहारा

बाबा मुझे तेरा सहारा है
एक तू ही सबका पालनहार है

दर-दर भट्टका बहुत  जहां मे
अब तेरा दरबार मिला
तेरे दर्शन करके बाबा
मेरे दिल को चैन मिला
भा गया ये मुझको तेरा द्वारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है

तूने मन की बगिया में
अब छाई खुशहाली है
तेरी दया से 12 महीना
होली और दिवाली है
तेरे नाम से चलता मेरा गुजारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है

और कहीं अब मैं ना जाऊं
कसम ये हमने खाई है
झोली मेरी खाली रह गई
फिर तेरी रुसवाई है
कहता सागर तुम्हारे का सहारा है
बाबा मुझे तेरा सहारा है

श्रेणी
download bhajan lyrics (821 downloads)