इतनी कृपा करो मुझ पर

इतनी कृपा करो मुझ पर गुणगाऊ सुबह शाम
मेरे मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम
साईं राम साईं राम

पालकी बन जाए तन मेरा जिस में हो तेरी मूरत,
अपनी आँखों से मैं देखू हर पल तेरी सूरत
तेरी एक नजर की खातिर  बिक जाऊ बिन दाम
मेरे मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम
साईं राम साईं राम

एक बार जो शिर्डी जाए तेरा ही बन जाए,
द्वारका माई की पावन मिटी सब दुःख दर्द मिटाए,
इक बार जो तेरा नाम जपे जो कट ते पाप तमाम
मेरे मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम
साईं राम साईं राम

नोकर बन जाऊ जो तेरा धन्य भाग हो मेरे,
मिल जाए जो तेरी शरण रज कटे जन्म के फेरे
सुन ले तू फरयाद हरश की मिल जाए आराम
मेरे मंदिर में हर पल गूंजे तेरा नाम
साईं राम साईं राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (620 downloads)