जोगियां तेरे द्वार आ गया मेरे साईं

जोगियां जोगियां
चरणों से अपने लगा ले
मेरे साईं शिरडी वाले,
जोगियां तेरे द्वार आ गया मेरे साईं

साईं मेरी बिगड़ी बना दे मन आँगन में फूल खिला दे
दुःख की छाया तन से हटा दे
सुख की मधिरा मुख को पिला दे
किरपा नजर अब मुझपे कर दे
खाली मेरी झोली भर दे
कष्टों से मुझको बचा ले
मेरे साईं शिर्डी वाले
जोगियां तेरे द्वार आ गया मेरे साईं

तुम ही साईं जग के दाता किरपा करदो आज विध्याता,
तेरा भजन मैं हर दिन गाता नाम की तेरे रटन लगा ता,
सोया मेरा भाग जगा दे
सुख की ज्योति बाबा जगा दे
फेला मन में अब उजाले
मेरे साईं शिर्डी वाले
जोगियां तेरे द्वार आ गया मेरे साईं

आस की डोरी टूट न जाए तेरी संदेया छुट न जाए
दुःख की तेरी लुट न जाए सुख की हांडी फुट न जाए
भव सागर से पार लगा दे चिंता मेरी साईं मिटा दे
खुद को किया तेरे हवाले,
मेरे साईं शिर्डी वाले
जोगियां तेरे द्वार आ गया मेरे साईं
श्रेणी
download bhajan lyrics (623 downloads)