साई बाबा की पालकी

साई बाबा की पालकी आई नाचो रे गाओ झूम के,
खुशियों मनाओ मधुर गीत गाओ शिरडी में आओ रे झुमके

आओ रे आओ कन्धा लगाओ फुले से इसको सजाओ,
महक उठे सब चारो दिशाये बाबा जी जय जय भुलाओ,
ढोलक भजाओ मंजीरे भजाओ साई नाथ के चरणों को चुम के,
खुशियों मनाओ मधुर गीत गाओ शिरडी में आओ रे झुमके

लाखो दीवाने आते है दर पे उन सब को साई ने तारा,
पल में सुनता वो  देरी न करता देता है सब को सहारा,
श्रद्धा सबुरी को मन में जगाओ साई पालकी आई है झूम के,
खुशियों मनाओ मधुर गीत गाओ शिरडी में आओ रे झुमके

शिरडी की गलियों से निकली है देखो जन्नत सा इसका नजारा,
पालकी में आके जो कन्धा लगाये होता है इस का प्यारा,
डमरू भजाओ  ताशा भजाओ साई पालकी चली है झूम के,
खुशियों मनाओ मधुर गीत गाओ शिरडी में आओ रे झुमके
श्रेणी
download bhajan lyrics (855 downloads)