ए हुस्न की सरकार तुम्हें देखता रहूँ

जी चाहे बार बार तुम्हें देखता रहूँ
ए हुस्न की सरकार तुम्हें देखता रहूँ

आंखों के रास्ते तुम्हें दिल में उतार लूँ
आंखों के रास्ते तुम्हें दिल में उतार लूँ
हर पल ओ बाँके यार ,तुम्हें देखता रहूँ।
जी चाहे बार बार ------------------------------

युग युग से प्यासी रूह को दीदार हो तेरा
युग युग से प्यासी रूह को दीदार हो तेरा
अब ना हो इंतजार, तुम्हें देखता रहूँ।
जी चाहे बार बार ---------–--------------------

दिल की लगी है दास कोई दिल्लगी नहीं
दिल की लगी है दास कोई दिल्लगी नहीं
तुझ पर दूं जान वार, तुम्हें देखता रहूँ।
जी चाहे बार बार --------------------------------

जी चाहे बार बार तुम्हें देखता रहूँ
ए हुस्न की सरकार तुम्हें देखता रहूँ।।

     भजन गायक
  (मनीष अनेजा जी)
श्रेणी
download bhajan lyrics (707 downloads)







मिलते-जुलते भजन...