लिखने वाले तू दिल का हाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....
एक तरफ ब्रह्मा एक तरफ ब्रह्मांणी,
बीच में वेदों का ज्ञान लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल दिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....
एक तरफ चंदा एक तरफ सूरज,
बीच में तारों का हाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....
एक तरफ शंकर एक तरफ गौरा,
बीच में गणपत का हाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....
एक तरफ रामा एक तरफ लक्ष्मण,
बीच में सीता का हाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....
एक तरफ गंगा एक तरफ जमुना,
बीच में सरयू का हाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर मदन गोपाल लिख दे,
मेरी चुनरी पर राधेश्याम दिख दे.....