जय बलिहारी कृष्ण मुरारी

कोई कितनी भी करे धन भरने की आस
इससे बड़ा कोई धन नही जिनके राम कृष्ण हो साथ

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
चरणों में उनके गुजारा करेंगे

चरणों में उनके है गंगा प्यारी
तरते  यहां  की  सब नर नारी
हरदम ह्री के गुण गया करेंगे

जिनकी चरण को पखारे थे ब्रह्मा
करते  वो  लीला  अद्भुत  अचम्भा
हरदम उन्हीं का नाम उचारा करेंगे

आये शरण तेरी बांके बिहारी
रघुबीर सौंपा जीवन चरण में तिहारी
अपने हृदय में तेरा रूप बसाके
एक पल कभी ना बिसारा करेंगे

लेखक-रघुबीर पाण्डेय
मो0-9555897799
श्रेणी
download bhajan lyrics (518 downloads)