हमने माना तुमने माना माना सब ने माना

हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना
माना सती दादी जी का सारा जग दीवाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना

धाम भड़ूनदा की है ये महारानी
झोलियाँ है भरती मोटी सेठानी
माना माँ के मंदिर में आकर के शीश झुकाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना

यु तो है मैया के नाम हजारो दादी कहो या माँ माँ पुकारो
पल में दोडी आयेगे बस भाव से बुलाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना

आपने भगतो पे मैया प्यार लुटाती मान समान देती माना सती दादी
सोरव मधुकर मांग ले तू भी मौका चुक न जाना
हमने माना तुमने माना माना सब ने माना हम ने माना

download bhajan lyrics (843 downloads)







मिलते-जुलते भजन...