जगत में सबसे बड़ी है माँ

जगत में सबसे बड़ी है माँ
अरे पगले जगत में सबसे बड़ी है माँ
जिसने तुझको पाला पोसा
उससे बड़ा और क्या ...
जगत में सबसे बड़ी है माँ

नौ महीने तक कष्ट उठाये
लोरी देकर तुझे सुलाए
नहलाये मलमूत्र उठाये
पेट काट कर तुझे खिलाये
इससे बड़ा और क्या...
जगत में सबसे बड़ी है माँ

माँ की ममता पाक दीवानी
जैसे है गंगा का पानी
उस इंसा की क्या जिंदगानी
जिसने माँ की कदर ना जानी
ओ नर नहीं है शैतान..
जगत में सबसे बड़ी है माँ

माँ को छोड़ तू हुआ बेगाना
ढूंढ लिया क्या नया ठिकाना
तूने माँ का दर्द ना जाना
अपने सुख में हुआ दीवाना
जरा होश में आ इंसान...
जगत में सबसे बड़ी है माँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (618 downloads)