हम आरती करने आए हैं

ज़रा बँसी बजा दो मनमोहन,
हम आरती करने आए हैं ll

मेरे हाथ में अगर कपूर बाती ,
हम ज्योत जगाने आए हैं l
ज़रा दरस दिखा दो गजानना,
हम आरती करने आए हैं l

मेरे हाथ में पान फूल मेवा है,
हम भोग लगाने आए हैं l
ज़रा बँसी बजा दो मनमोहन,
हम आरती करने आए हैं l

ज़रा डमरू बजा दो शिव शँकर,
हम आरती करने आए हैं ll

मेरे हाथ में जल का लोटा है,
हम तुम्हे चढ़ाने आए हैं l
ज़रा शँख बजा दो नारायण,
हम आरती करने आए हैं l

ज़रा शँख बजा दो नारायण,
हम आरती करने आए हैं l
ज़रा वीणा बजा दो शारदे माँ,
हम आरती करने आए हैं l

मेरे हाथ में श्वेत कमल दल है,
हम तुम्हे चढ़ाने आए हैं l
ज़रा बँसी बजा दो मनमोहन,
हम आरती करने आए हैं l

ज़रा दरस दिखा दो जगदम्बा,
हम आरती करने आए हैं ll

मेरे हाथ में लाल चुनरिया है,
हम तुम्हे चढ़ाने आए हैं l
ज़रा शँख बजा दो नारायण,
हम आरती करने आए हैं l

ज़रा चुटकी बजा दो हनुमन्त लल्ला,
हम आरती करने आए हैं l

मेरे हाथ में सिन्दूर रौली है,
हम तुम्हे चढ़ाने आए हैं l
ज़रा बँसी बजा दो मनमोहन,
हम आरती करने आए हैं l

ज़रा डमरू बजा दो शिव शँकर,
हम आरती करने आए हैं l
ज़रा दरस दिखा दो जगदम्बा,
हम आरती करने आए हैं l
हम आरती करने आए हैं ll
अपलोड करता- अनिल रामूर्ति भोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (980 downloads)