तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया

तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
अपने ही रंग मे यू रंग लिया,
तूने ओ साँवरिया कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो तूने ओ साँवरिया.......

ओ सांवरिया कहती है दुनिया,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
जब भी पुकारे दौड़ा चला आए,
हारने ना दे किसी हाल में,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो तूने ओ साँवरिया.......

खाटू बुला के गले से लगा के,
तूने तो बदल डाली दुनिया,
नए है नजारे सब है हमारे,
रही ना वो कल वाली दुनिया,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया
हो तूने ओ साँवरिया ......

श्रेणी
download bhajan lyrics (707 downloads)