जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
सांचा नाम है सांचा धाम है संकट कटेगे तेरे तमाम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम

रिधि सीधी लेके गणेश याहा नाचे लक्ष्मी कुबेर संग याहा पर विराजे
राहु केतु और शनीशर चाकरी बजाते है खाटू धाम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम

उमा पति लक्ष्मी पति सीता पति राम
सारे आके बस गए खाटू धाम
काली याहा है दुर्गा याहा है चोकठ पे बैठे हनुमान
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम

खाटू में ही संवारा मुरली बजाए ग्वाल बाल राधा संग रास रचाए,
गोकुल मथुरा काशी अयोध्या इस में समाये है सारे धाम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम

सब का सवरूप इस में ही समाया
सारे कलयुग में है इसकी माया,
शामी ये गाये तुझको मनाये झुक झुक करता है तुझको परनाम
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
download bhajan lyrics (539 downloads)