तेरी महिमा अपरम्पार बाबाजी

तेरी महिमा अपरम्पार बाबाजी
तेरी हो रही जय जैकार बाबाजी
थारो नाम ध्याऊँ मैं
श्याम तेरी ज्योत जगाके
बाबाजी तेरा दर्शन पाके

तेरा सचिन भजन सुनावे
तेरी जय जैकार बुलावे
बाबाजी तेरा नाम ध्यावे वो
बाबाजी तेरी ज्योत जगाके
बाबाजी तेरा दर्शन पाके

मेरी बिनती सुनले सांवरे
मैं खड़ा हूँ दर कर जोड़
भक्तों की रक्षा में सदा
नहीं तेरा कोई जोड़
मैं और मेरा परिवार भी
अब करता तेरी आस
हम पे भी अब कृपा करो
प्रभु राखो मेरी लाज

तेरी शरण जबसे आया
बाबा मनचाहा फल पाया
बाबाजी बड़ा नाम कमाया है
श्याम तेरी ज्योत जगाके
बाबाजी तेरा दर्शन पाके
download bhajan lyrics (827 downloads)