साईं तू सब से बड़ा है

साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है,
करुना का सागर तू ममता की मूरत मांगे तू सब का भला है
साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है,

दुखी निमानो का तू है सहारा दर पे जो आये वो तेरा दुलारा,
तेरी शरन में आकर एह दाता मिल जाने खुदा है
साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है,

सादे है वस्र्थ तेरा सादा है खाना
जीने का ढंग तेरा सब से निराला
भोला जो तूने वो पूरा हुआ है
तू ऐसा देवता है
साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है,

पानी से दीप जलाए जैसे पल में अँधेरा दिलो का मिटा दे तू थल से,
श्रदा सबुरी है जिस जन में
करता तू उस पे किरपा है
साईं तू सब से बड़ा है दाता तू सब से बड़ा है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (598 downloads)