लेते रहे गे तेरा नाम बाबा मरते दम तक

लेते रहे गे तेरा नाम बाबा मरते दम तक,
मरते दम नहीं अगले जन्म तक,
अगले जन्म नहीं साथ जन्म तक,
साथ जन्म नहीं जन्म जन्म तक,
लेते रहे गे तेरा नाम साई,

मन में थी साई मूरत तेरी,
मैंने न पहचानी भटक रहा हु भव सागर में मैं मूरख अज्ञानी,
ज्ञान जगा दो भान करा दो नैया मेरी पार लगा दो,
लेते रहे गे तेरा नाम साई,

सचदानंदा आनंद कंदा तुम सतगुरु योगेश्वर,
आत्मा नुरागि है परमात्मा परम पिता परमेश्वर,
तुम को दिया जो तुम से लिया है,
जो भी किया है तेरे बल पे किया है,
लेते रहे गे तेरा नाम साई,

हे जग पालक हे जग संचालक तुम शिरडी के स्वामी,
भाव समर्पित करने आया चरणों में अंतर यामी,
हे जग नायक हे सुख दायक तुम ही बाबा मुक्ति दायक,
लेते रहे गे तेरा नाम साई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (839 downloads)