शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी

शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,
दर तेरे आये बाबा तेरे पुजारी,
शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,

तेरा शुकरियाँ हमे दर पे भुलाया,
हमे जान बालक गले से लगाया,
जगत सारा पूजा करे है तुम्हारी,
दर तेरे आये बाबा तेरे भिखारी,
शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,

तेरे दर से कायम है फलक पे सितारे,
तेरी रेहमतो के है एहसान सारे,
चरणों में आये बाबा तेरे भिखारी.
दर तेरे आये बाबा तेरे पुजारी,
शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,

यही तुमसे मांगे यही तुमसे चाहे,
सुखो से तुम दामन को भर दे हमारे,
है पानी से दीपक तुमने जलाये,
दर तेरे आये बाबा तेरे पुजारी ,
शिरडी वाले साई वंदना सुन हमारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (991 downloads)