दिल वाले दिल की सुनाओ साई को

नच नच नच के मनाओ अज साईं को
दिल वाले दिल की सुनाओ आज साईं को
नाचो मिल झूल के मनाओ आज साईं को
अब तो बस मौजा ही मौजा हर घड़ी मौजा ही मौजा
रात दिन मौजा ही मौजा

बाबा ने ख़ुशी की हमे घड़ियाँ दिखाई है
धुंदले नसीबो की लकीरे चमकाई है
कलिया मुरादो वालो देखो महकाई है
शुकराना दिल से जताओ आज साईं को
अब तो बस मौजा ही मौजा हर घड़ी मौजा ही मौजा
रात दिन मौजा ही मौजा

मन चाहा सुख मिलता है जिसे द्वारे से
हम ने भी माँगा उसी सब के सहारे से
करता है प्यार साईं हर दुखियारे से
अखियो से दिल में बसाओ आज साईं को
अब तो बस मौजा ही मौजा हर घड़ी मौजा ही मौजा
रात दिन मौजा ही मौजा

भगतो की होती हर पल सुनवाई है
मेरे साईं बाबा की ये द्वारका माई है,
बाबा ने सभी की हर चिंता मिटाई है
श्रदा सबुरी से रिजाओ आज साईं को
अब तो बस मौजा ही मौजा हर घड़ी मौजा ही मौजा
रात दिन मौजा ही मौजा
श्रेणी
download bhajan lyrics (663 downloads)