कभी मेरे दिल में झाको साईं आके

कभी मेरे दिल में झाको साईं आके,
दुखो पे मरहम लगाओ साईं,
भुलाओ भूलो को मेरी लेकिन,
मुझे न तुम यु भुलाओ साईं,
कभी मेरे दिल में झाको साईं आके...

आस तुम्ही हो तुम्ही भरोसा,
साथ हो तुम तो मुझे फिकर क्या,
जगा के आशा का दीप मुझमे,
हवाओ से भी बचाओ साईं,
कभी मेरे दिल में झाको साईं आके

टूट न जाऊ भिखर न जाऊ,
कब तक खुद को धीर बंदाहू,
नही सहा जाता और मुझसे मुझे न यु अजमो साईं,
कभी मेरे दिल में झाको साईं आके...

नाम तुम्हारा लेकर साहिल धुब रहा पल पल ये दिल,
करो निगाहे कर्म ओ दाता,
नसीब सोया जगाओ साईं
कभी मेरे दिल में झाको साईं आके
श्रेणी
download bhajan lyrics (842 downloads)