हारे के सहारे बेटा पुकारे

हारे के सहारे बेटा पुकारे दुःख में घडी में ना तुम दामन छुड़ाना
ओ खाटू वाले दुखिया पुकारे दुःख की घडी में बाबा साथ निभाना
हारे के सहारे ...................

दर तेरे आये अर्ज़ी हैं लाये हम हैं भिखारी बाबा तू दाता कहाये
झोली है खाली बाबा क्यों जग हंसाये
हारे के सहारे ...................

सर पे हैं ग़म के बदरा  हैं छाये आँखों बाबा आंसू हैं आये
दे दो सहारा काहे ठुकराए
हारे के सहारे ...................

जग से हारे किस्मत के मारे डूबी हैं नैया मिले ना किनारे
आके लगा दो पार दास पुकारे
हारे के सहारे ...................
download bhajan lyrics (508 downloads)