श्याम तेरे पागल

कोई कहे हमें श्याम दीवाना कोई कहे प्रेमी मस्ताना,
पर हम शान से कहते है,
के हम तो पागल है श्याम तेरे पागल है,

ये दुनिया उलजल है श्याम एक मस्ती है,
देकर ये जीवन भी मिले तो भी ये सस्ती है,
तिरशे नैना है नैनो के घायल है,
हम तो मेंटल  है श्याम तेरे मेंटल है,
के हम तो पागल है श्याम तेरे पागल है,

जब भी पुकारा इनको ये दोहरा आता है,
हार कर खाटू जो गया ये उनको जिताता है,
उदास क्यों रहता है श्याम संग पल पल है,
के हम तो पागल है श्याम तेरे पागल है,


आनंद ही आनंद  बरसे ऐसी महफ़िल है श्याम की झूम कर नाचो ऐसे,
फ़िक्र नहीं किसी काम की,
बहादुर गए भजन दिल हुआ निर्मल है,
के हम तो पागल है श्याम तेरे पागल है,

download bhajan lyrics (951 downloads)