हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में

हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में,
बाला जी भगवान पधारो हमारे कीर्तन में
आओ हनुमान जी पधारो हनुमान जी
बाला जी भगवान पधारो हमारे कीर्तन में

आप भी आना संग गणपति को लाना
गणपति को लाना संग गणपति को लाना
मंगल कीजियो सब काम पधारो हमारे कीर्तन में
बाला जी भगवान पधारो हमारे कीर्तन में

आप भी आना संग भोले जी को लाना
भोले जी को लाना संग पारवती को लाना मेह धरु थारो ध्यान
पधारो हमारे कीर्तन में हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में,

आप भी आना संग राम जी को लाना
राम जी को लाना संग सीता जी को लाना
राम दूत बलबान पधारो हमारे कीर्तन में,
हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में,

आप भी आना संग श्याम जी को लाना
श्याम जी को लाना संग राधा जी को लाना
प्रेम भगती का दो दान पधारो हमारे कीर्तन में,
हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में,

आप भी आना संग आंबे माँ को लाना
मैया जी को लाना संग मैया जी को लाना
करो जगत कल्याण पधारो हमारे कीर्तन में,
हे अंजनी सूत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में,
download bhajan lyrics (622 downloads)