ये दुःख हट जाएगा

ये दुःख हट जाएगा,
ये आंसू मिट जाएगा,
जब मेरा येशु आएगा,
वो मुझको ले जाएगा,
ये दुःख हट जाएगा ।

ये कैसा जीवन,
येशु ने दिया है,
वो नया जीवन,
जो मैंने पाया है,
ये दुःख हट जाएगा ।

जब तेरे दिल को तू,
येशु को देगा,
एक नया जीवन,
वो तुझको देगा,
ये दुःख हट जाएगा ।

ये दुःख हट जाएगा,
ये आंसू मिट जाएगा,
जब मेरा येशु आएगा,
वो मुझको ले जाएगा,
ये दुःख हट जाएगा ।
श्रेणी
download bhajan lyrics (486 downloads)