बाबा बोलो जरा

ग्यारस का मिलना मिलाना हर पल याद करू
बिन दर्शन कही मर न जाऊ सोच के मैं तो डरु
तेरे रेहते क्या छुट जाएगा दम बाबा बोलो जरा
तेरी गलियों में कब रखे गे कदम बाबा बोलो जरा
अपने भगतो पे कब करोगे रेहम बाबा बोलो जरा

इक झकल फिर से दिखाओ न अपनी बाबा
और नही कुछ तुम से मैं तो मांग रहा ज्यादा
बीत जाएगा मेरा सारा जन्म बाबा बोलो जरा
तेरी गलियों में कब रखे गे कदम बाबा बोलो जरा

माना गलती हो गई है अब तो छमा करो
श्याम कहे हारे हुए को बाहों में भरो
हम ने सुना है के ये तेरा धर्म बाबा बोलो जरा
खाटू नगरी में कब रखेगे कदम बाबा बोलो जरा


download bhajan lyrics (527 downloads)