दिल संवारे सलोने

दिल संवारे सलोने तुझपे  वार दिया है ,
प्यार किया है बहुत प्यार किया है,

नजरे मिली और दिल खो गया है,
राधा वो अबसे तेरा हो गया है,
खाबो में तू है ख्यालो में तू है,
एक बस तेरा ही इतवार किया है,
दिल संवारे सलोने....

मैं तो हु तेरी महोबत का मारा,
तू भी तो कर देना कोई इशारा,
संवारे तू आजा दिल को बहला जा,
कबसे तेरा ही इंतजार किया है,
प्यार किया है बहुत प्यार किया है
दिल संवारे सलोने....

आवो ना आवो तुम्हारी है मर्जी,
दिल देके हमने लगा दी है अर्जी,
लोक क्या कहेगे सोचते रहे गये पप्पू शर्मा कब ये विचार किया है,
प्यार किया है बहुत प्यार किया है,
दिल संवारे सलोने...
download bhajan lyrics (893 downloads)