आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
रिद्धि को लाना सिद्धि को भी लाना
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
भोले जी को लाना संग गौरा जी को लाना,
बाजे डमरु खड़ताल, हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
विष्णु जी को लाना संग लक्ष्मी जी को लाना,
करना माला माल हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
राम जी को लाना संग सीता जी को लाना,
रखना सबको खुशहाल हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
श्याम जी को लाना संग राधा जी को लाना,
खुशियों से झूमे संसार हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
आप भी आना संग नारद जी को लाना,
आकर बीणा बजाना हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,
आप भी आना संग सखियों को भी लाना,
आकर रंग बरसाना हमारे घर होली में,
आना गौरा जी के लाल हमारे होली में,