खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे

श्याम आ श्याम आ श्याम आ,
खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे,
सामने होगा तू होगी जो गुफ्त गु नैना भर आएंगे,
खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे,

आँखों में मेरी तेरी सूरत रहे मन मंदिर में तेरी ही मूरत रहे,
अब ज़माने से मुझको क्या लेना,
उम्र भर बस तुम्हारी जरूत रहे,
हो सहारा तेरा तू जो दे आसरा हम भी तर जायेगे,
खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे,

पास बैठो मेरे तुमसे बाते करू जी भर के तुम्हे आज मैं देख लू,
तेरे चरणों में मैं यही बैठा रहु सामने हो मेरे तुमसे बाते करू,
जिज्ञासु संवारा हमसफ़र पार उतर जायेगे,
खाटू वाले श्याम एक दिन तेरे दर आये गे,
download bhajan lyrics (843 downloads)