ॐ नाम का जाप करो

ॐ नाम का जाप करो
सचे मन को साफ करो नम शिवाये बोलो नम शिवाये
ॐ नाम का जाप करो

नित कर्म से वचन सुमिरन कर लो होगा बेडा पार
शिव जी की भगती बिना नही मुक्ति ये जीवन बेकार
हर पल से इन्साफ करो सच्चे मन को साफ़ करो
जीवन से इन्साफ करो सच्चे मन को साफ़ करो

शिव नाम का जाप करो करो प्रभु की भगती
भोले जी की चरणों में मितली है अजब ही शक्ति
सचे मन को साफ़ करो जीवन से इन्साफ करो
जीवन से इन्साफ करो सच्चे मन को साफ़ करो

ध्यान लगा कर शिव को मना लू मंशा पूरी होती
अंतर हिरदये में ज्योत जगा लो धन की वर्षा होगी
प्रेम की बात का ध्यान करो सचे मन को साफ़ करो
श्रेणी
download bhajan lyrics (628 downloads)