मेरे पाँव पड़ गए छाले

सुन ले रे भोले भाले मेरे पाँव पड़ गए छाले,
मेरा दिल गबराता है अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ....

सब भगतो ने है मिल कर तेरी कावड़ उठाई है,
तूने लेले सब की खबरियां मन क्यों बहलाता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ....

आ जाके अब तो पाँव में शाले भी पड़ गये,
तू भगतो का रखवाला सब खेल दिखता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ....

तेरे जीतू ने है भोले तेरी महिमा गाई है,
तेरे भक्तो ने है भोले तेरी महिमा गाई है,
तेरा देखा रूप निराला तुझे कहते डमरू वाला मुझे विपदा से उठा ता है,
अब लेले मेरी खबरियां मुझे चैन आता है,
सुन ले रे भोले भाले ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1321 downloads)