राधे....राधे राधे
करुणामई किशोरी तुम तो बड़ी हो भोरी
बिन पाप पुण्य देखे आती हो दौड़ी दौड़ी
राधे....राधे राधे
हम जैसो को शरण दी एहसान है तुम्हारा
तुम सा दयालु श्यामा देखा नहीं दोबारा
ऐसी कृपा करो अब बन जाऊं तेरी चेरी
बिन पाप पुण्य देखे आती हो दौड़ी दौड़ी
राधे....राधे राधे
विनती है इतनी तुमसे चारो से ना हटाना
चरणों से हट गए तो नहीं और है ठिकाना
दे दो दुलार अपना है विषभान की दुलारी
बिन पाप पुण्य देखे आती हो दौड़ी दौड़ी
राधे....राधे राधे
साधनहीन मैं लाड़ली गुण ना मो में कोई
जी निज मेहलन की छाकृ दे श्री राधे मोय
दासी बना के अपनी सेवा में रखना हमको
हे श्याम लालड़ी यूँ भूलूँ नहीं मैं तुमको
महारानी अब तो आके बैयाँ पकड़ लो मोरी
बिन पाप पुण्य देखे आती हो दौड़ी दौड़ी
राधे....राधे राधे