रख लो नौकर दरबार मैं साई तेरे घर आया,
मैं साई तेरे दर आया,रख लो नौकर दरबार
तेरे रूप अनके है बाबा तू है भोला भाला,
जिसने जो माँगा तुमसे प्रभु शन में ही दे डाला,
तेरे भगत है लाख हज़ार,
रख लो नौकर दरबार..........
तेरी उची शान है बाबा रुतबा बड़ा निराला,
शिरडी की पवन भूमि पर तूने डेरा डाला,
यहाँ जुकता है सारा संसार,
रख लो नौकर दरबार.....
कण कण में है रूप तुम्हारा हर घर में जयकारा,
हे शिरडी के साई बाबा हम को तेरा सहारा,
तेरी रेहमत से चले संसार,
रख लो नौकर दरबार