मेरे बाबा का आया है दावर चलो जी सब नमन करे,

मेरे बाबा का आया है दावर चलो जी सब नमन करे,
नमन करे साईं भजन करे,

सबका मालिक तू ही साईं दावर पे तेरे संगत आई,
बिगड़ी पल में सबकी बनाये जो भी दर पे तेरे आये ,
सभी भगतो को देते हो प्यार,
चलो जी सब नमन करे....

सुनलो बिनती साईं गिरधारी जग में तेरी महिमा न्यारी,
हिन्दू,मुस्लिम,सिख,आस्याई तुमको मनाये दुनिया सारी,
तेरे भगतो में छाया है खुमार चलो जी सब नमन करे,
मेरे बाबा का आया है दावर चलो जी सब नमन करे,

सच्चे मन से साईं मना लो मन में अपने साईं बसा लो,
साईं माला फेर लो भगतो बुरे कर्म सब छोड़ तो अब तो ,
मेरे साईं जी करदो उधार चलो जी सब नमन करे,
मेरे बाबा का आया है दावर चलो जी सब नमन करे,

सबकी मंजिल तेरा द्वारा जग में  तुम करते उझला,
दर्श को तेरे अँखियाँ तरसे प्यास में तेरी नैना बरसे,
भाग्य मेरा भी देना सवार चलो जी सब नमन करे,
मेरे बाबा का आया है दावर चलो जी सब नमन करे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)