हमारे प्राण जीवन प्यारे राधा रमण,
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥
ये मन मेरा चाहे निकट इन्हे लाके,
चरण चूमू मगन झुमु ले संग घुमु....-2 
यही हैं कामनाएं मेरी यही हैं सपन, 
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥
ओ प्रेम के देवता ओ प्रेम पुजारी,
ओ प्रेमावतार प्रेम के सार प्रेम अपार...-2 
बना लो मुझे अपना प्रेमी प्रेम रतन, 
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥
मुखोरविन्द  गोविन्द है वक्ष गोपीनाथ का, 
श्री मदन मोहन के युगल चरण त्रिभंगी दर्शन....-2 
गोस्वामी गोपाल के स्वामी गोपाल गए वन, 
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥ 
है सांवले तन पर रजतमई आभा, 
है नवल वसन वासंती सुमन घुंघरया चरण....-2 
मधुर मुस्कनिया अधरन कटीले नयन,
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥ 
द्वादश शालिकराम से प्रकट हुए आप हैं, 
शिवज भूमि की सपत्नीधि तुम्ही से सजी...-2 
श्री राधा रानी सदा होवे संग, 
छोटे से सलोने बड़े ही सरल॥