आये आये तेरे द्वारे काली

आये आये आये तेरे द्वारे काली
खाली झोली भरदे मेरी शेर वाली,

तेरे चरण पखारुं अम्बे अम्बे पुकारूँ
तू दुर्गा तू खप्पर वाली,
आये.......

यहाँ कौन मेरा मैया तेरे सिबा,
तेरे दर पे है हमने अरज डाली,
आये.........

मुझको शक्ति  मिले मुझको मुक्ति मिले
मेरी भक्ति से मां भरदो थाली,
आये....

मेरी झोली भरो अब न देरी करो
तूने लखि की झोली है भर डाली,
आये .......

मेरा हो जो मरण पाँउ चरण
राजेन्द्र की विनती सुनो काली,
आये........

गीतकार/गायक--राजेन्द्र प्रसाद सोनी

download bhajan lyrics (581 downloads)