ऐसी बंशी बजाओ कन्हैया

ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

ललिता सुने विशाखा सुन गी लेवे नाम कन्हिया को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

काली कमरिया ओड के आवे जल का बांस की बंसी को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

वृन्दावन में धूम मची है नखरा चले है वनवारी को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को
श्रेणी
download bhajan lyrics (500 downloads)