खाटूवाला सदा भक्तो की

खाटूवाला, नीलेवाला, मेरा बाबा सदा भक्तो की,
हर बिगड़ी बनाता है, खाटूवाला, नीलेवाला,
मेरा बाबा सदा भक्तो की हर बिगड़ी बनाता है,

श्याम के दर पे जो भी है आता,
बाबा उसको गले से लगाता,
बड़ा दयालु खाटू वाला,
हारे का साथी है कहलाता सबने यह माना है,
हर बिगड़ी बनाता है,
मेरा बाबा सदा भक्तो की हर बिगड़ी बनाता है

श्याम से बढ़कर इस दुनियां में,
और कोई ना ना देव हैं प्यारे,
जिसका बाबा हाथ पकड़ ले,
उसका करते वारे न्यारे यह भूल ना जाना है,
हर बिगड़ी बनाता है
मेरा बाबा सदा भक्तो की,
हर बिगड़ी बनाता है

भीमसेन तू खाटू जाकर,
श्याम को दिल का हाल बताना,
जो भी चाहे मांगो श्याम से,
सत्यम इनसे क्या शर्माना,
फिर सर को झुकाना है,
हर बिगड़ी बनाता है,
मेरा बाबा सदा भक्तो की,
हर बिगड़ी बनाता है।
download bhajan lyrics (518 downloads)