कन्हियाँ ओ कन्हियाँ कन्हियाँ ओ कन्हियाँ
मैंने दिल तुझको दियां,
तेरी मथुरा यहाँ तेरी गोकुल यहाँ,
वो कन्हिया पता नि काहा खो गया,
तेरी मथुरा में ढूंडा तेरी गोकुल में ढूंडा,
कहा मेरा कन्हियाँ कन्हियाँ ओ कन्हियाँ ...
तेरे बाबा यहाँ तेरी मैया यहाँ,
वो कन्हिया ना जाने कहा खो गया,
तेरे बाबा से पूछा तेरी मियाँ पूछा,
कहा मेरा कन्हियाँ,
कन्हियाँ ओ कन्हियाँ ...
तेरी राधा यहाँ तेरी सखियाँ यहाँ,
वो कन्हिया न जाने कहा खो गया,
तेरी सखियों से पूछा तेरी राधा से पूछा,
कहा मेरा कन्हियाँ,
कन्हियाँ ओ कन्हियाँ ...
तेरी गैयाँ यहाँ तेरे ग्वाले यहाँ,
वो कन्हियाँ न जाने कहा खो गया,
तेरी गलियों में डुंडा तेरे ग्वालो से पूछा ,
कहा मेरा कन्हियाँ,
कन्हियाँ ओ कन्हियाँ ...
तेरे भक्त यहाँ तेरे मंदिर यहाँ,
वो कन्हिया ना जाने कहा खो गया,
तेरे भक्तो से पूछा तेरे मंदिरों से डुंडा,
यही मेरा कन्हियाँ,
कहा मेरा कन्हियाँ,
कन्हियाँ ओ कन्हियाँ ...