एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाये

एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाये,
दिल को तो मैंने आपके कदमो में रख दियां,

दुनिया हमारी आप है बस इतना समज लिया,
नजरो पे कर रहम इन्हे यु सताइए,
एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाये,

परलाद सा बनू प्रभु हनुमत सी भक्ति  हो,
गाऊ भजन मैं झुमके मीरा सी मस्ती हो,
अरमान दिल के है ये ज़रा पास आइये,
एक बार हमसे संवारे नजरे मिलाये,
download bhajan lyrics (1068 downloads)