सोवे रे भगत तेरा खुटी ताने

सोवे रे भगत तेरा खुटी ताने,
तू जाने तेरो काम जाने,

भोले भाले टाबरा ने तेरो ही सहारो,
बोल बजरंगी बाबा काही है गुजारो,
आया है भगत यही समझाने,
तू जाने तेरो काम जाने,

टूटी फूटी नाव माहरे से न चाले,
ऐसी फस गई है बाबा थोड़ी सी निहाल है,
आया है भगत गाडी चलवाने
तू जाने तेरो काम जाने,

पहला भी समबलिया बाबा आगे भी समबाला बाबा आगे भी समबाल जे,
बीच मझदार से तू नाव ने निकाल जे,
बैठ गया भगत काम करवाने,
तू जाने तेरो काम जाने,

माहरे परिवार को तो तुहि रखवालो,
वनवारी टाबर तेरो बड़ो भोलो भालो,
तू ही हुनमान दुःख पहचाने,
तू जाने तेरो काम जाने,

download bhajan lyrics (766 downloads)