तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली

तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली,
लाडली रसिको की प्यारी
तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली,

तेरे मन की जो अभिलाषा वही वो जान लेती है,
दुआओं असर देगी लाडली बरसाने वाली
लाडली बरसाने वाली,लाडली रसिको की प्यारी
तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली,

जो राधे नाम ध्याया है वही तो श्याम पाया है,
तुझे रसिया से मिला देगी लाडली बरसाने वाली
लाडली बरसाने वाली,लाडली रसिको की प्यारी
तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली,

तेरी चोकठ पे हो रमना यही पागल की है ईशा
तुझे अपनों में मिला लेगी लाडली बरसाने वाली
लाडली बरसाने वाली,
लाडली रसिको की प्यारी
तुझे अपना बना लेगी लाडली बरसाने वाली,
श्रेणी
download bhajan lyrics (545 downloads)